देश
बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों पर कट्टरपंथियों का हमला, तीन हिंदुओं की मौत पर देश में आक्रोश…
कोलकत्ता: पूरे देश में महानवमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देशवासी नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की आराधना कर रहे हैं। इस बीच पड़ोसी बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं की आस्था पर फिर चोट पहुंचाई है। घटना कल शाम की है। मुस्लिम शरारती तत्वों ने बांग्लादेश में कई दुर्गा पंडालों पर हमला बोला। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई। हिंदू अब पूजा मंडपों की रखवाली कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद दुनिया के सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफ न करें।’
दूसरी ओर बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। दुर्गा पंडालों में हुए हमले की बांग्लादेश में रह रहे हिंदू संगठनों ने कड़ी आलोचना की है। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के दिन बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न दें।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हालांकि अभी तक भारत सरकार की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर 3 हिंदुओं की मौत पर पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें