देश
फ्री में हांगकांग घूमने का सुनहरा मौका, बंटने जा रहे 5 लाख हवाई टिकट, जानिए पूरी डिटेल्स…
अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे तो आपके लिए खास खबर है। आप फ्री में हांगकांग का हवाई सफर कर सकते है। जी हां हांगकांग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना निकाली है। हवाई अड्डा प्राधिकरण हांगकांग 500,000 मुफ्त हवाई टिकट (Free Air Tickets) देने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आइए आपको बताते है कैसे आपकों टिकट मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हांगकांग ने विमानन उद्योग की सहायता के लिए राहत पैकेज के हिस्से के रूप में क्षेत्र की घरेलू एयरलाइनों से ये हवाई टिकट (Air Tickets) खरीदे थे। अब जब हांगकांग में कोरोना काल में लागू किए गए सख्त नियमों को वापस ले लिया गया है तो शहर में दोबारा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पांच लाख टिकट बांटे जाएंगे। ये टिकट अगले साल बांटे जाएंगे। इन टिकटों की कीमत करीब 254.8 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कोरोना से पहले पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में लोग हांगकांग घूमने जाते थे। लेकिन महामारी की वजह से पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई। अब एक बार फिर से हांगकांग पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAHK) ने दुनिया भर के यात्रियों के लिए पांच लाख हवाई टिकट मुफ्त में देने जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें