देश
शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अहमदाबाद में अभ्यास करेंगे शुरू…
प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट शुभमन गिल को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डेंगू का सामना कर रहे शुभमन गिल को तिरुवनंतपुरम, केरल के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, शुभमन गिल सीधा अहमदाबाद पहुंचेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की वीकनेस को देखते हुए उन्हें 10 दिन रेस्ट का ऑप्शन दिया था।
उनकी जगह यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जाना था। पर शुभमन ने निर्णय लिया है कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में शुभमन गिल अहमदाबाद में आज से अभ्यास शुरू करेंगे।
14 अक्टूबर यानी शनिवार को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल साल 2023 में भारत के टॉप वनडे स्कोरर हैं। उन्होंने 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की औसत से 1230 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने वनडे करियर में 6 शतक जड़े हैं, जिसमें से 5 शतक इसी साल आए हैं। यहां तक कि जिस अहमदाबाद में भारत-पाक मैच खेला जाएगा, उस ग्राउंड पर शुभमन ने 4 इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।
शुभमन गिल किसी भी हालत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस नहीं करना चाहते। ऐसे में टीम मैनेजमेंट भी सोचने पर मजबूर हो गया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि शुभमन गिल पूरी तरह से स्वास्थ्य हो रहे हैं हालांकि डेंगू की वजह से उन्हें अभी भी कमजोरी रहेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें