देश
खुशखबरी: रुपे डेबिट कार्ड और यूपीआई से ट्रांजेक्शन करने पर अब मिलेगी प्रोत्साहन राशि, ये योजना हुई लागू, जानें…
कैशलेस इंडिया के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए खास योजना लागू की है। इसके तहत सरकार रुपे डेबिट कार्ड व कम राशि के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।
योजना की अवधि एक साल
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार योजना के तहत बैंकों को चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में रुपे और यूपीआई का इस्तेमाल कर ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके तहत एक अप्रैल, 2022 से बैंकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। योजना की अवधि एक साल है।
इतनी मिलती है प्रोत्साहन राशि
बताया जा रहा है कि रुपे डेबिट कार्ड और कम कीमत के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार बैंकों को रुपे डेबिट कार्ड लेनदेन के कीमत और 2,000 रुपये तक की कम कीमत वाले भीम-यूपीआई लेनदेन के फीसदी के रूप में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करती है। भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 बैंकों और प्रणाली प्रदाताओं को रुपे डेबिट कार्ड या भीम के माध्यम से भुगतान लेने या किसी को भुगतान करने पर शुल्क लेने से रोकता है।
ऐसे मिलेगा प्रोत्साहन
अगर रुपे डेबिट कार्ड की बात करें तो इसके लिए दुकानदारों के पास लगी पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों और ई-कॉमर्स मंचों पर रुपे कार्ड के जरिये किए गए भुगतान पर संबंधित बैंक को 0.4 फीसदी (अधिकतम 100 रुपये) की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। साथ ही उद्योग क्षेत्रों के लिए भुगतान पर 0.15 फीसदी (अधिकतम 6 रुपये) प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं भीम यूपीआई की बात करें तो इसके जरिये दुकानदार को 2,000 रुपये तक का भुगतान करने पर बैंक को लेनदेन की राशि का 0.25% मिलेगा। साथ ही बीमा, म्यूचुअल फंड, शिक्षा और रेलवे के लिए किए गए भुगतान की 0.15% रकम मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 64 ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने करने को बचे हैं बस इतने दिन
चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने अड़े अजिंक्य रहाणे, तो पत्नी राधिका ने लिखा इमोशनल पोस्ट, आप भी करेंगे सलाम
BREAKING: उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में अब इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती…
BREAKING: UKPSC अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही ये वजह, जानें…
गर्व के पल: अंतिम पग भर भारतीय सेना का हिस्सा बने 331 जांबाज, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…
