गुजरात
सद्भावना: गुजरात चुनाव को लेकर पीएम की तैयारी, गांधीनगर पहुंच मां का आशीर्वाद भी लिया…
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे, जहां अहमदाबाद में उन्होंने रोड शो किया तो देर रात गांधीनगर में मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
पीएम मोदी दो साल बाद गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले। उन्होंने साथ में खाना भी खाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को यहां पहुंचे और अहमदाबाद में रोड शो किया, जिस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी का अहमादाबाद में रोड शो करीब 9 किलोमीटर तक चला, जिस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से मुलाकात की। इस दौरान आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग पीएम मोदी पर फूल माला बरसाते हुए उनका स्वागत कर रही थी।
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद पीएम के गुजरात दौरे पर पर्यवेक्षकों की नजरें टिकी हैं, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने शुक्रवार को यहां पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से भी मुलाकात की और उनसे आम लोगों से करीबी संपर्क बनाए रखने को कहा। साथ ही उनसे पिछले दस वर्षों में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताने और जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बढ़ाने को भी कहा।
पीएम मोदी का पूरा फोकस इस दौरान समाज के हर क्षेत्र के लोगों तक बीजेपी की पहुंच बढ़ाने पर था। बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में हुई इस बैठक में 430 से अधिक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पीएम मोदी शनिवार को यहां राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे और इमारत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। RRU के पहले दीक्षांत समारोह में भी उनका संबोधन होगा और प्रधानमंत्री खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
