गुजरात
Gujarat Election: चुनाव आयोग ने किया विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें शेड्यूल…


Gujarat Election: देश की राजनीति से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होगी औऱ आठ दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान किया। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.युवा और दिव्यांग जनों को चुनाव से जोड़ने के उद्देश्य से 182 मॉडल बूथ केवल दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित होंगे।
बताया जा रहा है कि गुजरात में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन होंग। 4.9 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। 4.6 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी।
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में कूदने से चुनाव मुकाबला रोचक हो सकता है। तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा, कांग्रेस, आप सहित क्षेत्रिय पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहीं हैं। वहीं अब आप के चुनाव में कदम रखने से कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
Jobs Update: 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69 हज़ार तक है सैलरी…
BREAKING: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट, देखें मुहर्त…
UKSSSC Update: रैंकर्स भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट…
