देश
IND vs AUS: इंदौर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, बारिश बन सकती विलेन, जानें मौसम अपडेट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले हो रही यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है। टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज शानदार तरीके से करते हुए मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।
अब दोनों टीमों के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जाएगा, मैच के दौरान मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिन के समय बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रात में मौसम पूरी लगभग साफ रह सकता है। इंदौर के मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां आज दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश होने की 40-50 फीसदी संभावना है। वहीं इसके बाद यह संभावना 20 फीसदी से भी कम हो जाएगी।
इंदौर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू हो जाएगा मोहाली वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनने का मुकाम हासिल किया। वहीं अपनी इस बादशाहत को बरकरार रखने के लिए उन्हें इंदौर वनडे मैच को भी जीतना जरूरी होगा। ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। खासकर, इस मुकाबले के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज बल्लेबाज के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। बहरहाल, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश से मैच पर खलल पड़ने की आशंका कम ही लग रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें