देश
IND vs ENG 5th Test: ऋषभ पंत ने जड़ा सबसे तेज शतक, टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा…
IND vs ENG 5th Test: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित किया है कि वे टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उन्होंने इतिहास रच दिया है ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट शतक जड़ा। एक समय भारतीय टीम ने 98 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला। इस दौरान उन्होंने अपना शानदार शतक भी पूरा कर लिया है। ऋषभ पंत ने 89 गेंद पर शतक पूरा किया जो कि बतौर विकेटकीपर भारत के लिए सबसे तेज शतक है इससे पहले धोनी 93 गेंदों में शतक लगाये थे। वे एशिया से बाहर सबसे अधिक चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने अपनी पारी में गेंदबाज लीच पर जोरदार छक्का लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। 24 साल 271 दिन के पंत के इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के भी पूरे हो गए हैं। पंत 31 टेस्ट मैचों में 45, 24 वनडे में 24 और 48 टी-20 में 31 सिक्स लगा चुके हैं। वे सबसे कम उम्र यह कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 25 साल और सुरेश रैना ने 25 साल 77 दिन में यह कारनामा किया था।
पहले दिन समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं। पंत 99 गेंद पर 128 और रवींद्र जडेजा 122 गेंद पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये हैं। पंत और जडेजा ने अब तक 188 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है। ऋषभ पंत ने इस इस टेस्ट में करियर का 5वां शतक ठोका। उन्होंने 80 रन बनाते ही अपने टेस्ट कैरियर के 2000 रन पूरे किये। SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यहां की पिच को बल्लेबाजों के लिए कठिन माना जाता है, लेकिन पंत ने करियर के 5 में से 4 शतक यहीं लगाए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी एक-एक शतक लगा चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें