देश
भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, विराट कोहली ने छक्का लगाकर दिलाई जीत…
भारत ने वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि भारत को जीत भी दिला दी। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 48वां शतक जड़ा। भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा था। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दिलाई और बाकी का काम मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पूरा किया। विराट कोहली ने सबसे अधिक नाबाद 103 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 48 रन और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाये। इस विश्व कप में भारत की यह लगातार चौथी जीत है। भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है। भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है।
विराट के छक्के लगाते ही भारत को मिली जीत, कोहली का शतक हुआ पूरा –
भारत को जब जीत के लिए दो रन की जरूरत थी तब विराट कोहली 97 रन पर खेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर न सिर्फ अपना 48वां शतक पूरा किया बल्कि टीम को जीत भी दिला दी। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 97 गेंद में चार छक्के और छह चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.18 रहा।
विराट के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज-
विराट कोहली ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके अलावा अब वह एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों के मामले में महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी से सिर्फ एक सैकड़ा दूर हैं। विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह कोहली का पहला शतक था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…















Subscribe Our channel








