देश
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (28) और शुभमन गिल (8) के आउट होने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। जब वह आउट हुए तब भारत जीत के करीब पहुंच चुका था। केएल राहुल ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी की, उन्होंने 45 रन बनाए।
हार्दिक ने 24 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जहां अन्य बल्लेबाजों के लिए चौके लगाना मुश्किल था, वहां हार्दिक पांड्या ने 3 बड़े छक्के लगाए। इसमें एक 106 मीटर का छक्का भी शामिल है। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 264 पर रोक दिया। शमी ने तीन विकेट चटकाए। वरुण और जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। अक्षर और हार्दिक पांड्या को एक एक विकेट मिला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel




