उत्तराखंड
खुशखबरीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी होली की सौगात, इन 100 ट्रेनों पर अब ऐसे कर सकेंगे यात्रा…
देहरादूनः भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को होली की सौगात दी है।। करीब दो साल बाद अब यात्री जरनल टिकट पर सवर कर सकेंगे। होली के त्योहार में अपने घर जाने वाले लोगों को इस तरह रेलवे ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लेकर तोहफा दिया है। ‘जिसके आदेश जारी कर दिए है। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ”सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है और जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दी गई है. अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं’।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होली से पहले रेलवे अपने यात्रियों को जनरल टिकट पर यात्रा कराएगा। उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा लागू होगी। 100 से अधिक ट्रेनों में पहले चरण में ही यह सुविधा लागू होने की संभावना है।अनारक्षित बागियों के साथ चल रही 43 ट्रेनों के बाद अब छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 100 आरक्षित ट्रेनों में भी जनरल कोच की सुविधा मिलेगी। इससे होली पर जब यात्रियों की भीड़ ट्रेन में उमड़ेगी तो यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। होली से पहले ही जोनल रेलवे को समीक्षा करनी है कि उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र की किन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे। रेलवे बोर्ड ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगियों में पूर्व की तरह अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है।
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में कई सारी ट्रेने रद्द चल रही थीं. कई ट्रेनें तो लगभग 2 साल से ही नहीं चल पा रही थीं। ऐसे में अब कोरोना के केस कम होने पर रेलवे ने यात्रियों को होली पर तोहफा दिया है। रेलवे ने 1 मार्च से अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह ही व्यवस्था होगी। रेलवे के इस प्रयास से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर भारत और पूर्वी भारत के लोगों को होगा। हालांकि सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिन लोगों ने रिजर्वेशन कराया है, उन्हें क्या और कैसे सुविधा दी जाएगी। जोनल रेलवे को ही यह तय करना है कि किस ट्रेन में कब से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करनी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


