देश
सिर्फ 27 गेंदों में यूएई का काम तमाम, भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज किया है। यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया को एकतरफा जीत मिली। पहले खेलते हुए यूएई की पारी सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई। यह भारत के खिलाफ टी20 इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। जवाब में भारतीय टीम ने पांचवें ओवर में ही मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। 93 गेंद रहते भारत ने मैच जीत लिया। टी20 इंटरनेशनल में गेंद रहते भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 2021 में स्कॉटलैंड को 81 गेंद रहते मात दी थी।
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए यूएई ने अच्छी शुरुआत की। उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलिंग का डटकर सामना किया। एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन था। यहां से बल्लेबाज एक के बाद एक करके आउट होने लगे। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। आखिरी 10 रन बाने में यूएई के 8 बल्लेबाज आउट हो गए और टीम की पारी 57 रनों पर सिमट गई।
भारतीय टीम ने आते ही यूएई पर अटैक कर दिया। अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का मारा। इस ओवर में 10 रन बने। दूसरे ओवर में अभिषेक और गिल की जोड़ी ने 15 रन बनाए। तीसरे ओवर में ध्रुव पाराशर ने 13 रन खर्च किए। चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। हालांकि सूर्या ने आते ही छक्का जड़ दिया। 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर शुभमन गिल ने मैच फिनिश कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिर्फ 27 गेंदों में यूएई का काम तमाम, भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा का अनुमोदन
बागेश्वर: जिलाधिकारी ने दिए गड्ढा-मुक्त सड़कों के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश
धामी कैबिनेट की बैठक में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड की शानदार उपलब्धि
