देश
भारत का शूटिंग में जबरदस्त प्रदर्शन, आज दो गोल्ड, 03 रजत जीते, पदक तालिका में हुआ सुधार…
एशियन गेम्स 2023 में ईशा सिंह ने चार मेडल जीत लिए हैं। आज उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड और व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर जीता। इससे पहले हैदराबाद की रहने वाली 18 साल की ईशा ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड और व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर जीता था। इस इवेंट में पाकिस्तान की शूटर किशमाला तलत की ब्रॉन्ड मेडल अपने नाम किया। यह एशियन गेम्स 2022 में पाकिस्तान का पहला मेडल भी है।
भारत ने मेंस टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता। गोल्ड जीतने के साथ ही स्वप्निल और ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। 591 पॉइंट के साथ दोनों भारतीय शूटर्स संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे। अखिल 5वें नंबर पर रहे लेकिन एक देश के दो ही शूटर को फाइनल में जगह मिलती है, ऐसे में उन्हें बाहर होना पड़ा।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। 459.7 के स्कोर के साथ ऐश्वर्य दूसरे नंबर पर रहे। चीन ने इस इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। एशियन गेम्स के इस एशियन गेम्स में चौथा मेडल है।
एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक से खाली हाथ लौटे भारतीय शूटर्स ने एशियन गोम्स में अभी तक 6 गोल्ड जीत लिए हैं। इसके अलावा भारत को शूटिंग में 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मिले हैं। शूटिंग में भारत ने कुल 18 पदक जीत लिए हैं। अभी मेडल की संख्या और भी बढ़ सकती है।
भारत को टेनिस के पुरुष डबल्स में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। चीनी ताइपे की जोड़ी जेसन और सू ने भारतीय जोड़ी साकेत और रामकुमार को 6-4, 6-4 से हराकर पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं स्क्वैश के महिला टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल से संषोत करना पड़ा। भारत पदक तालिका में अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के पास 08 गोल्ड मेडल 12 रजत और 12 कांस्य पदक कुल 32 पदक हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें