देश
IPL 2023: क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खबर, आईपीएल का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा पहला मैच…
क्रिकेटप्रेमियों के लिए की बड़ी खबर है। क्रिकेट का रोमांच का सफर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने वाला है। आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। लीग का पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी। टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा।आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में ही होगा। देशभर के कुल 12 मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे। एक टीम लीग स्टेज में सात मैच अपने घर पर और सात मैच विपक्षी टीम के घर पर खेलेगी।
बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया था। महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा। इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel



