देश
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
युवाओं के लिए काम की खबर है। अगर आप सरकारी नौकरी का करना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बताया जा रहा है कि PSU में भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा संचालित अस्पतालों में विशेषज्ञ सहित अन्य पदों पर भर्ती के निकली है। 6 फरवरी को सीधे इंटरव्यू के माध्यम से कान्ट्रैक्ट बेसिस पर इन पदों पर नियुक्ति की जानी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेल के भिलाई स्थित इकाई (Bhilai Steel Plant) में जीडीएमओ (GDMO), स्पेशलिस्ट समेत अन्य पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, केवल वॉक इन इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट्स चयन किया जाएगा
इन पदों के लिए उम्मीदवार को MBBS से लेकर DM, DNB एवं अन्य डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं। बताया जा रहा है कि पदों के लिए निर्धारित योग्यता मापदंडों पर खरे उतरने वाले युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स के साथ भिलाई स्थित इकाई के पते पर उपस्थित होना होगा।
जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के लिए एमबीबीएस की पात्रता मांगी गई है। डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन कमेटी द्वारा योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। आखिरी चरण के लिए इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय और श्रेणी के लिए अलग-अलग अवरोही क्रम में योग्यता सूची तैयार की जाएगी। सैलरी की बात करें तो सुपर स्पेशलिस्ट के लिए 2,50,000 रुपए, स्पेशलिस्ट के लिए 1,20,000 रुपए, GDMO के लिए 90,000 रुपए रखे गए है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2023 को निर्धारित दिनांक, समय और स्थान पर नोटिफिकेशन में प्रदर्शित आवेदन पत्र में विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ चार पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ और मूल प्रमाण पत्र, दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में भाग भले सकते हैं। इसके साथ नोटिफिकेशन में उल्लेखित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकापी की एक प्रति लाना अनिवार्य है। उक्त पदों पर इंटरव्यू भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग, बीएसपी मेन गेट के पास होगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें