देश
JOBS: देशसेवा करने का सुनहरा मौका, असम राइफल्स में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स…
देहरादूनः सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन ग्रुप बी और सी में भर्ती के लिए रैली 1 सितंबर, 2022 से अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत राइफलमैन/राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए 1380 रिक्तियों और 104 रिक्तियों के खिलाफ पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि SC और ST उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन फीस है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं है। उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
पदों का विवरण
पुल और सड़क- 17 पद
क्लर्क- 287 पद
धार्मिक शिक्षक- 9 पद
ऑपरेटर रेडियो और लाइन- 729 पद
रेडियो मैकेनिक- 72 पद
अस्रकार- 48 पद
प्रयोगशाला सहायक- 13 पद
नर्सिंग सहयोगी- 100 पद
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक- 10 पद
AYA (पैरा-मेडिकल)- 15 पद
धोबी- 80 पद
स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर होगी भर्ती:
फुटबॉल- 20
मुक्केबाजी- 21
रोइंग- 18
तीरंदाजी- 15
क्रॉस कंट्री- 10
व्यायाम- 10
पोलो- 10
अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि इन पदों पर की जाने वाली भर्तियां अस्थायी हैं और भिन्नता के अधीन हैं। बता दें कि असम राइफल्स को इस भर्ती के विज्ञापन में कोई भी बदलाव करने या बिना कोई कारण बताए इसे रद्द करने का अधिकार है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए नियमित रूप से असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करते रहें। आप दिए गए नंबरों 0364-2585118, 0364-2585119, 8258923003 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
