देश
Kanwar Mela 2022: किसी के कांधे पर नोटो से सजी कांवड़, किसी कांवड़ पर Ayodhya का राम मंदिर…
Kanwar Mela 2022: उत्तराखंड में कांवड़ मेला चल रहा है। कांवड़ मेले में भक्त अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर पहुंच रहे है। इसमें 500-500 और 100-100 रुपये के नोटों से सजी कांवड़ मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तो वहीं एक आधुनिक श्रवण कुमार की कांवड़ देखकर भी लोग तस्वीरें खींच रहे हैं। तो दूसरी ओर अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़ भी खासी चर्चाओं में है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 500-500 और 100-100 रुपये के नोटों से सजी कांवड़ मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कांवड़ को 500-500 और 100-100 रुपये के नोटों से सजाया गया है। इसमें कुल सवा लाख रुपये लगे हैं। कांवड़ को दिल्ली के युवाओं की टोली धर्मनगरी हरिद्वार लेकर पहुंची है। जैसे ही कांवड़ ने धर्मनगरी में प्रवेश किया देखने वालों की भीड़ लग गई। जिसे देखने में लोग उमड़ रहे है। हर कोई मोबाइल से फोटो खींच रहा है और वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया पर भी नोटो की कांवड़ छाई हुई है।
वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक बेटा अपने माता-पिता को कांवड़ के दोनों ओर बिठाकर यात्रा कर रहा है।इस युवक ने अपने माता पिता की आंखों पर पट्टी बांध रखी है। कारण यह बताया है कि उसकी कठिनाई देखकर उसके माता पिता परेशान न हों। इधर, श्रवण कुमार के फोटो खींचे जा रहे हैं, तो शिव भक्ति के बीच ‘जय श्री राम’ के घोष भी सुनाई दिए।
वहीं अयोध्या की कांवड़ भी खासी चर्चा में है। थर्माकॉल शीट से बने रथनुमा राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम की जयकार कर रहा है।यह बड़ी सी झांकी नुमा कांवड़ पहियों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि इस रथ को वो खींचकर पैदल ही गुड़गांव तक ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें