देश
KVS Admission 2023-24: आज से शुरू होंगे केवी स्कूल में एडमिशन, ऐसे करें आवेदन…
KVS Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होने वाली है। कई मां-बाप अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाना चाहते है। लेकिन कुछ लोग जो जानकार होते हैं वे अपने बच्चे का एडमिशन करवा भी लेते हैं। पर जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है वे इधर-उधर भटकते हैं। इसलिए इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवा सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आ गई । इसके लिए आप तैयारी कर लें।
केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से शुरू हो गए हैं। कक्षा एक में नामांकन की प्रक्रिया में संगठन ने महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले पांच साल निर्धारित थी। अब इसमें एक साल का विस्तार दिया गया है। अब कक्षा एक में छह साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा। इस बार मोबाइल एप से भी आनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आखिरी सप्ताह के दौरान 27 मार्च से शुरू होगी और यह 17 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं, अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।
दूसरी तरफ, केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा की सभी सीटों और अन्य कक्षा की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किए स्टूडेंट्स में से चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी किए जाने की तारीखों का भी ऐलान केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन में कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 1 दाखिले की पहली चयन सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और इस सूची के आधार पर दाखिला 21 अप्रैल से लिया जाएगा। सीटें रिक्त रहने पर दूसरी सूची 28 अप्रैल को और तीसरी सूची 4 मई 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए चयन सूची 17 अप्रैल को जारी होगी और दाखिला 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा। पूरा कार्यक्रम नोटिफिकेशन में देखें।
बता दें कि कक्षा 1 में एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है। जिसमें कैटेगेरीवाइज वरीयता मिलती है। जैसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन दिया जाता है। जो मां-बाप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं वह केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान दें कि केवीएस ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म फ्री होता है।
5 कैटेगरी में बांटी जाती हैं सीटें
1. सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को मौका दिया जाएगा।
2. आटोनॉमस संस्थाओं, पीएसयू या गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन मिलेगा
3. इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा।
4. संबंधित राज्य के पीएसयू और आटोनॉमस बॉडीज के कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगा।
5. अन्य कैटेगरी के और विदेशियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा।
एडमिशन के लिए उम्र सीमा
पहली क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च को कम से कम 6 साल और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि इस बार केवल पहली कक्षा में ही दाखिले होंगे, जबकि कोटा खत्म होने के कारण बाकी कक्षाओं में दाखिले नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर विद्यालयों में सीटों से ज्यादा ही संख्या में बच्चों के दाखिले हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर लें।
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. निवास प्रमाण पत्र
3. बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
4. एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
5. इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
6. सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
7. एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
8. चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें