देश
UPI Transactions: UPI पेमेंट पर लगी लिमिट,घंटे के हिसाब से यूपीआई पेमेंट सीमा हुई तय…
UPI Transactions: यूपीआई पेमेंट सिस्टम लोगों के बीच एक काफी पॉपुलर पेमेंट सिस्टम बन चुका है। हर दूसरा व्यक्ति कैश के बदले ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा ज्यादा सुरक्षित व आसान महसूस कर रहा है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि इसने लोगों की, कैश को साथ रखने की परेशानी को कम कर दिया है। ऐसे में पैसों के चोरी होने या खोने का डर बेहद कम हो चुका है।
हर जगह आजकल लोग यूपीआई से पेमेंट करने में ज्यादा सहूलियत महसूस रहे हैं, अब चाहे वह सब्जी लेते हुए पेमेंट करनी हो या शॉपिंग मॉल में पेमेंट की बात हो। यह यूपीआई पेमेंट कुछ मुख्य एप्स के जरिए होती है, जैसे कि गूगल पे, फोन पे और पेटीएम। लेकिन क्या आप जानते हैं, इन पेमेंट एप्स पर डेली की ट्रांजैक्शन लिमिट लागू है, जिसके चलते आप 1 दिन में निर्धारित लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।
आइए जानते हैं किस एप्प पर कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट:
आमतौर पर ज्यादातर लोग Paytm से पेमेंट करना पसंद करते हैं। इससे डेली 1 लाख रुपए तक की पेमेंट की जा सकती है, लेकिन इसके जरिए एक दिन में केवल 20 ही UPI पेमेंट हो सकती है। वहीं अगर हर घंटे की बात की जाए तो paytm के जरिए एक घंटे में ज्यादा से ज्यादा 5 हजार व केवल 20 हजार की ही ट्रांजेक्शन की जा सकती है।
वहीं अगर Google pay और Phone pay की बात की जाए तो, इन पर भी डेली एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन लिमिट निर्धारित है। लेकिन Google pay ग्राहकों को एक दिन में केवल 10 ट्रांजेक्शन की लिमिट व Phone pay बैंक के अनुसार, 10 से 20 ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है। हालांकि दोनों ऐप्स पर हर घंटे की कोई लिमिट तय नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का एग्जीबिशन एरिया आम जनता के लिए खुला, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग…
Tehri News: एक ऐसा क्षेत्र जहां एक माह बाद मनाई जाएगी दीपावली, जानें 500 वर्ष पुरानी परंपरा के बारे में…
अनोखी शादी: टिहरी के युवक को दिल दें बैठी यूरोप की रिबेका, ‘मीरा’ बन लिए सात फेरे, हर ओर हो रही चर्चा…
इस कांग्रेस सांसद ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी 300 करोड़ रुपये बरामद…
Job Update: नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन…
