देश
IND vs ENG: लखनऊ की पिच बेटिंग के लिए नहीं होगी आसान, पिच पढ़ने में लगे रहे कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने छठे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। विजयी रथ पर सवार रोहित शर्मा की टीम जीत का छक्का लगाने मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ जीत के लिए जूझ रही डिफेंडिंग चैंपियन की कोशिश लय हासिल करने की होगी। इंग्लैंड को अभी तक 5 मैच में सिर्फ एक ही जीत मिली है। इस मैच में हार के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग न के बराबर बचेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिच की मिजाज को समझने की कोशिश करते नजर आये। लखनऊ में उन्होंने काफी समय पिच के आसपास बिताया। बता दें कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होती है। आईपीएल में तो बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते थे। वर्ल्ड कप से पहले इसे फिर से तैयार किया गया है कि फिर भी गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है।
मैच के दौरान ओस की भूमिका भी अहम रहने वाली है। पिच ओस की वजह से बाद में बैटिंग के लिए आसान हो जाती है। ऐसे में रोहित एक से पहले शाम के समय ओस चेक करते भी नजर आए। इकाना स्टेडियम की पिच का इतिहास देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
