देश
New Rules: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा नया सिम, नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव…
New Rule: भारत में जहां एक और डिजिटल काम ज्यादा हो रहे थे तो वहीं साइबर फ्रॅाड की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में साइबर फ्रॅाड़ को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किए गए है। बताया जा रहा है कि सरकार ने न्यू सिम खरीद के नियमों में बदलाव किया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना वैरिफिकेशन के नया सिम नहीं खरीद सकेगा। इसके लिए आधार ओटीपी सहित कई अन्य ओपचारिकता भी पूरी करनी होंगी।
ये नहीं खरीद सकेंगे नया सिम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि टेलीकॉम के नियमों (SIM Card New Rules) के बदलाव के बाद सिम खरीद के नियमों में भी बदलाव का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को नया सिम जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही जिस व्यक्ति के नाम पहले से 3 से ज्यादा सिम हैं ऐसे लोगों को भी नया सिम लेने पर कुछ वैरिफिकेशन की जरूरत होगी। इसके साथ ही जिन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें भी नया सिम जारी नहीं किया जाएगा।
इसके बाद ही मिलेगा नया सिम
बताया जा रहा है कि यह सभी नए नियम डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunication) द्वारा लागू किए गए है। इन सभी नियमों को पिछले साल ही मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन उसका अनुपालन करने के आदेश अब जारी किये गय़े हैं। इसके साथ ही अब नए मोबाइल सिम के लिए आपको केवल UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही आपको नया सिम जारी किया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें