देश
New Rules: 1 दिसंबर से बदल गए है ये नियम, आप की जेब पर होगा इसका सीधा असर,जानें…
New Rules: हर बार की तरह इस बार भी महीने की शुरूआत होते ही कई नियम बदल गए है। आज से यानि 1 दिसंबर से देशभर में कई बदलाव हुए हैं। जिसका आप पर सीधा असर पड़ेगा। इनमें से कुछ बदलाव से आपको फायदा होगा तो कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। आइए जानते है क्या बदले नियम
डिजिटल रुपये की शुरुआत
आज से किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए डिजिटल रुपये की शुरुआत हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है और फिलहाल इसे चार शहरों के चार बैंकों में शुरू किया जा रहा है। डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों के मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट इन्स्टॉल किया जाएगा, जिसमें इस डिजिटल करेंसी को रखा जा सकता है।
ATM से पैसे निकालने के प्रोसेस में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM से पैसे निकालने की प्रोसेस में बदलाव किया है। अब मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा। जिसे आपको ATM की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। उसके बाद ही कैश निकलेगा।
हीरो की गाड़ियां हुईं महंगी
हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने 1 दिसंबर से टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इससे हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी हो गई है।
पांच दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन
अब राष्ट्रपति भवन हफ्ते में 5 दिन आम लोगों के लिए खुला करेगा। आम लोग बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति घूमने आ सकते है। लोगों के लिए हर दिन पांच समय तय किए गए हैं, जिन पर लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकते हैं। ये समय 10 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 12 बजे, 12 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 3 बजे का समय रहेगा।
लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर बदले नियम
अगर आप सरकार द्वारा जारी पेंशन लेते है तो आपको बता दें कि इसके लिए जरूरी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए इसे बैंक ब्रांच या फिर आनलाइन जमा करना होता है। यह सर्टिफिकेट पेंशन लेने के लिए बहुत जरूरी है और इसके जमा नहीं होने पर आपकी पेंशन रुक सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें