देश
न्यूगो को महिलाओं द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा की शुरुआत के लिए मिला सम्मान
नई दिल्ली : ग्रीनसेल मोबिलिटी की ओर से भारत के सबसे बड़े प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस ब्रांड, न्यूगो को पहली बार पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा की सफलतापूर्वक शुरुआत करने के लिए बेहद प्रतिष्ठित ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ तथा ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ के प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ तथा ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ के निर्णायक मंडल के सदस्यों ने आज ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ, श्री देवेंद्र चावला को प्रशस्ति-पत्र और मेडल से सम्मानित किया। हमने पहली बार ऐसी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा शुरू की है जिसमें बस का संचालन एवं रखरखाव महिला कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है, और यह सम्मान हमारी इसी कोशिश के लिए दिया गया है। हमारे इस प्रयास को ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ की ‘ह्यूमन स्टोरी’ श्रेणी में स्थान दिया गया है।
न्यूगो ने 16 मई, 2023 को दिल्ली और आगरा के बीच दुनिया में पहली बार पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा की शुरुआत की, और इस तरह कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों और महिला सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ने की दिशा में एक कदम उठाया। बस को चलाने की जिम्मेदारी एक महिला कोच कैप्टन को सौंपी गई थी, जबकि सिर्फ महिला यात्रियों को ले जाने वाली इस बस में एक महिला कोच होस्ट ने सभी यात्रियों की मेजबानी की। बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए बाधाओं को दूर करने और घिसी-पिटी सोच से बाहर निकलने के साथ-साथ महिलाओं की बेमिसाल काबिलियत और परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की क्षमता को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से इस बस सेवा की शुरुआत की गई, जिसे ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ एवं एमडी, श्री देवेंद्र चावला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्यूगो की ओर से पहली बार पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा का शुभारंभ, सही मायने में सार्वजनिक आवागमन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। नई राह दिखाने वाली इस पहल का उद्देश्य महिला यात्रियों को सुरक्षित और आरामदेह सफर का अनुभव प्रदान करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाना तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें