देश
ONGC की इस वैकेंसी के लिए अभी करें आवेदन, वरना बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, पढ़ें डिटेल्स…
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। बताया जा रहा है कि आज, ONGC इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। अगर आप ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2,500 से भी अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट – ongcindia.com के माध्यम से कर सकते हैं। पात्रता, चयन प्रक्रिया और बाकी की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें
बताया जा रहा है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए B.A/B.Com/B.Sc/B.B.A/B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए डिप्लोमा और ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार की योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 सितंबर 2023 को 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित हुए ग्रेजुएट अपरेंटिस को 9000 रुपये, डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 8000 रुपये और ट्रेड अपरेंटिस के लिए 7000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए चयन विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई योग्यता के आधार पर होगा। योग्यता में समान संख्या होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार पर पहले विचार किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हुई थी और 20 सितंबर, 2023 पंजीकरण करने की अंतिम तिथि है। उम्मीदवारों की भर्ती को लिए रिजल्ट 5 अक्टूबर, 2023 को घोषित किया जाएगा।
नोट- इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें