देश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर बनने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स…
बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्सम असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके बाद इन पदों पर आईबीपीएस ने ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 22 नवंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह भर्ती एससीओ असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर पद के लिए है। ऐसे में जो अभ्यर्थी SBI में ऑफिसर बनने चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। इस भर्ती में रेगुलर 168 और बैकलॉग 01 पद दोनों पद शामिल हैं।
एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान और विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड/ब्रांच में बैचलर की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारीक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम सिविल/इलेक्ट्रिकल के लिए 30 वर्ष, वहीं फायर पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरेक्शन के जरिए किया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन से उम्मीदवारों का चयन होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें