देश
यात्री ध्यान दें: 13 जुलाई को ये ट्रेनें हुई रद्द
सावन के महीने में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया। वहीं, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे ने 12 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
वहीं 13 जुलाई को भी कुछ ट्रेने रद्द हो गई हैं। जिसमें कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस
कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12325 कोलकाता-नंगल डैम एक्सप्रेस, और भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा 14 जुलाई 2023 को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी, जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त होगी. 16 जुलाई 2023 को अमृतसर से अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन रद्द होगी. 11 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक चलने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस (15212), अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस निरस्त होगी।
पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज के पास वाटर लेवल के काफी ऊंचाई तक पहुंच जाने के कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। इनमें 12 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सब्जीमंडी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
