देश
यूपी-उत्तराखंड भाजपा सांसदों के साथ पीएम मोदी आज सुबह ब्रेकफास्ट पर करेंगे चुनावी मंथन…
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को गुरुमंत्र भी दिए थे। आज सुबह एक बार फिर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा-राज्यसभा सांसदों से ब्रेकफास्ट पर मिल रहे हैं।
नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। मुलाकात में संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और पी मुरलीधरन भी रहेंगे। गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी हर दिन पार्टी सांसदों से मिल रहे हैं। पीएम बुधवार को दक्षिण भारतीय राज्यों के और गुरुवार को मध्य प्रदेश के सांसदों से मिले। गौरतलब है कि यूपी और उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से भी पीएम की दोनों राज्यों के सांसदों के साथ बैठक को अहम माना जा रहा है। दोनों ही राज्यों में इस समय भाजपा सत्तारूढ़ है। माना जा रहा है कि आज ब्रेकफास्ट के दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भाजपा सांसदों को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुछ अहम दिशा निर्देश भी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको बता दें कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी जीतने के लिए भाजपा हाईकमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। पिछले करीब डेढ़ महीनों में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पांच दौरे किए हैं।
पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। 18 दिसंबर को पीएम मोदी प्रदेश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करने जा रहे हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने राजधानी देहरादून में एक बड़ी रैली की थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें