पंजाब
सियासत: भाजपा के हुए कैप्टन अमरिंदर,ये हम नहीं जो कह रहा है, पढ़ लीजिये…
चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में दंगल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को विकिपीडिया ने बीजेपी में शामिल बताया है। विकिपीडिया में उनकी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी बताई जा रही है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे और पार्टी से इस्तीफा देंगे, लेकिन भाजपा (BJP) में शामिल नहीं होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ”मैं भाजपा शामिल नहीं होने जा रहा।
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में नई ताकत आ रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नई पार्टी बनाएंगे तो सिंह ने कहा, ”जब कोई कदम उठाउंगा तो उस बारे में आपको पता चल जाएगा।’ गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात करने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है। सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है। बीजेपी सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी पंजाब को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए वह बड़ा दांव खेलने को तैयार है। चूंकि, वर्तमान में पार्टी की हालत पंजाब में बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए वह अमरिंदर सिंह के नाम को भुनाने की तैयारी में है। इसके बीच रोड़ा सिर्फ कृषि बिलों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन और एमएसपी का मसला है।
वहीं अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि ”फिलहाल मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन लंबे समय नहीं रहूंगा। मैंने स्पष्ट किया है कि 52 साल से मैं राजनीति में हूं और लंबे समय से कांग्रेस में हूं। अगर 50 साल के बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया गया, विश्वास नहीं किया गया तो फिर क्या रह गया था। ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया।साथ ही, उन्होंने कहा, ”कांग्रेस से मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
