देश
एथलेटिक्स में मेडलों की बरसात, अविनाश साबले, तजिंदर पाल सिंह तूर ने जीते गोल्ड…
एशियन गेम्स में भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मिल चुका है। शूटिंग ट्रैप टीम इवेंट में भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्णिम निशाना लगाते हुए दिन का पहला गोल्ड मेडल जीता। एथलेटिक्स में अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर बाधा दौड़ में अविनाश साबले ने 8:19.53 के गेम रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद तेजिंदर पाल तूर ने शॉट पुट गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पिछले एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिलाया था ऐसे में उन्होंने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है।
भारत ने शूटिंग ट्रैप इवेंट में महिला निशानेबाजों राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने सिल्वर अपने नाम किया तो गोल्ड में अदिति अशोक ने सिल्वर दिलाया। कायन चेनाई ने मेन्स ट्रैप (शूटिंग) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। इसके बाद एथलीट में मेडल की बरसात हो गई। हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद पुरुष की 1500 मीटर रेस में भारत के दो खिलाडियों ने मेडल जीते हैं सरोज अजय कुमार ने दूसरे नंबर पर रहते हुए रजत और जोंसन जिंसन ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज जीता। मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जम्प में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।
कल तक मेडल टेली में भारत के पास 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 49 हो चुका है। जिसमे 13 गोल्ड, 18 सिल्वर, 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। बैडमिंटन के साथ-साथ एथलेटिक्स में अभी और पदक आने शेष हैं। बैडमिंटन में भारत और चीन की पुरुष टीम के बीच फाइनल मुकाबला जारी है। लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीतकर भारत को 1-0 की लीड दिलाई सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डबल्स मुकाबला जीता और 2-0 की लीड ले ली लेकिन किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच गंवा दिया यह मुकाबला चीन की टीम के साथ चल रहा है इस हार के बावजूद भारत ने चीन पर 2-1 की बढ़त बना रखी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें