देश
Sarkari Naukri: इन पदों पर आवेदन करने की 29 सितंबर है लास्ट डेट, 1.12 लाख होगी सैलरी, जल्द करें ऐसे अप्लाई…
Sarkari Naukri: सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP SI Staff Nurse Recruitment 2022) में सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। 29 सितंबर इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbp.nic.in पर जाकर 29 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में परीक्षा पास होने चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से चुने जाने वाले उम्मीदवारों को देश के किसी भाग में तैनात किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
- अनारक्षित वर्ग के लिए 11 पद
- अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद
बताया जा रहा है कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बतौर सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन योग्यता –
अभ्यर्थियों को कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की परीक्षा भी पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा और दस्तावेजों का वेरीफिकेशन व स्किल टेस्ट भी शामिल है। अंत में अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा।
आवेदन शुल्क – 200 रुपए। एक्स सर्विसमैन और एसटी-एससी के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। अधिक जानकारी के लिए आईटीबीपी का पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel



