देश
Sarkari Yojana: महिलाओं पर सरकार मेहरबान, देगी 6,000 रुपए की आर्थिक मदद, जानें प्रोसेस…
मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास योजना लॉन्च की है। ये योजना शादीशुदा महिलाओं के लिए है। इस योजना के तहत बताया जा रहा है कि सरकार महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद देगी। अगर आप भी शादीशुदा है तो यह योजना आपके लिए काम की है। इस योजना का नाम पीएम मातृत्व योजना है। आइए जानते है इस योजना का कौन और कैसे लाभ ले सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी। लेकिन आज भी काफी महिलाएं योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं। योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी उचित सुविधाएं देने औऱ उन्हें गर्भवस्था में खान-पान संबंधी परेशानी न होने देना है। इस स्कीम के तहत सरकार द्वारापात्र महिला को तीन चरणों में 6000 रुपए की धनराशी दी जाती है।
बताया जा रहा है कि स्कीम में आवेदन के लिए https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर विजट कर सारी जानकारी जुटाकर अप्लाई किया जा सकता है। ध्यान रहे वहीं शादीशुदा महिलाएं स्कीम के लिए आवेदन कर सकती है। जिनकी उम्र 19 साल से ऊपर है। योजना का पैसा सीधा महिला के बैंक अकाउंट में ही पहुंचता है। प्रथम चरण में सरकार गर्भवती महिलाओं को 1 हजार रुपये की सहयोग निधि प्रदान करती है। सेकंड फेज में 2 हजार रुपये, तीसरे चरण में 2 हजार रुपये और बच्चे के जन्म होने पर 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें