उत्तराखंड
जरूरी खबरः अभी-अभी इस बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं की बोर्ड एग्जाम डेट, देखें नई डेटशीट…
देहरादूनः राज्य में जल्द ही 10वीं 12वीं के सभी बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले है। बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर आईसीएसई बोर्ड से आ रही है। शुक्रवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में कुछ बदलाव करते हुए संशोधित डेटशीट जारी की है। नई डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 कक्षा 12 टर्म 2 परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किया है. 10वीं गणित और भूगोल जो पहले 3 और 5 मई को आयोजित होने वाली थी, अब 2 और 4 मई को आयोजित की जाएगी। पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार CISCE ने पहले 3 मार्च को ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा और आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से और कक्षा 12 की दोपहर 2 बजे से होंगी। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी जो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी। कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। परीक्षा अप्रैल के आखिरी महीने में शुरू होने वाली है ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम की तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं।
बता दें कि CISCE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 सेमेस्टर 2 टाइम टेबल जारी करते हुए यह भी कहा है कि टाइम टेबल पर बताए गए समय के अलावा प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा। “अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया गया है।” CISCE जो इस शैक्षणिक सत्र के लिए दो-टर्म की परीक्षा आयोजित कर रहा है। ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के टर्म 1 परीक्षा के नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जा चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
