देश
SHARE MARKET NEWS: इस मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, एक महीने में दो गुना हुआ निवेशकों का पैसा
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में भारी बिकवाली हावी रही। निफ़्टी 46 पॉइंट गिरकर 18487 के लेवल पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 193 अंकों की गिरावट के साथ 62428 के स्तर पर बंद हुआ। गुरूवार को पिछले कई महीनों से बिकवाली का दवाब झेल रहे ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर में अपर सर्किट देखने को मिला। दरअसल एक महीने से इस शेयर ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी हुई है कंपनी के शेयरों का भाव एक महीने में ही दोगुना हो गया है।
शेयर आज बीएसई पर 19.63 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। जबकि एक माह पूर्व शेयर के भाव 09 रूपये के आसपास था दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर खरीदे हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप स्टॉक में पिछले एक साल से बिकवाली हावी थी। पिछले छह महीने में यह शेयर 45 फीसदी लुढ़क चुका है लेकिन, पिछले एक महीने से इस शेयर की गिरावट पर ब्रेक लगा है और इसने जबरदस्त छलांग लगाई है। शेयर का 52-वीक हाई 63 रुपये है और इसका 52-हफ्ते का निचला स्तर 9.27 रुपये है।
दनादन लग रहा अपर सर्किट-
पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहे हैं। पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर 20.50 फीसदी चढ़ चुका है। एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 101.75 फीसदी की तेजी आ चुकी है। एक महीने पहले इसका भाव 9.73 रुपये था जो अब बढ़कर 19.63 रुपये हो चुका है। लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह शेयर 862 फीसदी उछल चुका है। अगर किसी निवेशक ने 2 मई, 2023 को इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है, तो अब उसका यह निवेश डबल होकर 2.04 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें