उत्तर प्रदेश
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 678 पदों के 7688 उम्मीदवार पास…
लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2021 का पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें। PCS के 678 पदों के लिए 7688 अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए हैं। रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं जिसमें शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं।
जारी रिजल्ट के अनुसार, ACF-RFO के 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी पास हुए हैं। PCS के 678 पदों के लिए 7688 कैंडिडेट पास किए गए हैं। कुल 3.21 लाख अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है। क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया था।
परीक्षा के बाद यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक अनौपचारिक ‘आंसर की’ 27 अक्टूबर को जारी की गई थी। आयोग ने उम्मीदवारों से इनके लिए उनकी आपत्तियों तीन नवंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी गई है। जारी रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 13 गुना अधिक कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
