देश
UPSC ने निकाली असिस्टेंट कंट्रोलर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, देखें डिटेल्स…
युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट कंट्रोलर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 2 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। भर्ती के माध्यम से कुल 73 पदों को भरा जाएगा ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट कंट्रोलर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 73 पदों को भरा जाएगा। जिनमें फोरमैन (एरोनॉटिकल), (इलेक्ट्रिकल), (इलेक्ट्रॉनिक्स) का 1-1 पद, फोरमैन (केमिकल) के 4 पद, फोरमैन कंप्यूटर (आईटी), (धातुकर्म), (टेक्सटाइल) के 2-2पद, उप निदेशक के 12 पद, सहायक नियंत्रक के 47 पद और श्रम अधिकारी का 1 पद शामिल है। इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं।
इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता दी गई है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले भर्ती के नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता के विषय में डिटेल जानकारी प्राप्त कर लें। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पद के लिए अभ्यर्थियों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें