देश
WhatsApp कर रहा है नए Updates टैब की तैयारी, जानिए डिटेल्स
देहरादून उत्तराखंड टुडे डेस्क: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आईओएस पर कुछ बीटा टेस्टर के लिए एक नए ‘अपडेट’ टैब का पहला वर्जन शुरू कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर स्टेटस टैब को मोडिफाई किया गया है और अब इसे अपडेट कहा जाता है। भारत में वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स है, ऐसे में उन्हें ये समझना जरूरी होगा कि यह अपडेट उनके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है दरअसल, जो लोग अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका प्रयोग करते हैं वे जरूर इसके बारे में जानना चाहेंगे।
कंपनी हमेशा अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए बदलाव करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वॉट्सऐप कथित तौर पर प्लेटफॉर्म में अपग्रेड लाने की योजना बना रहा है।
नए अपडेट टैब के पहले वर्जन के साथ, म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट ‘म्यूटेड स्टेटस’ टाइटल वाले एक अलग सेक्शन में उपलब्ध होंगे। साथ ही, प्राइवेसी सेटिंग खोलने का शॉर्टकट भी उसी मेन्यू में ले जाया गया है। स्टेटस अपडेट बनाने के लिए एक और शॉर्टकट भी होगा और इसे मेन्यू में इंटीग्रेट किया गया है, जो तब दिखाई देता है जब यूजर स्क्रीन के टॉप पर प्लस आइकन पर टैप करेगा। वॉट्सऐप चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए फर्मवेयर आईओएस 23.11.0.74 वाले टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के माध्यम से फीचर को रोल आउट कर रहा है।
WhatsApp शायद चाहता है कि यूजर्स इस टैब के शुरुआती बदलावों के आदी हो जाएं। बता दें कि इस हफ्ते की शुरूआत में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आईफोन यूजर्स के लिए एक ‘कंपेनियन मोड’ फीचर रोल आउट करना शुरू किया था, जो उन्हें मौजूदा अकाउंट को दूसरे आईओएस डिवाइस से लिंक करने की अनुमति देता है। इस फीचर के साथ, यूजर्स एक साथ चार डिवाइस को लिंक कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि वे दो से अधिक मोबाइल फोन को अपने व्हाट्सएप अकाउंट से जोड़ सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें