दुनिया
WhatsApp Update: आज से ही व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर सकेंगे 500 से ज्यादा मेंबर, आ गए और भी नए फीचर जानिए…
WhatsApp Group Update : व्हाट्सएप दुनियाभर के करोड़ों युवाओं (Millions Of Youth Around The World) के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है।
अब व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हो सकेंगे 500 से ज्यादा लोग…
बताते चलें की आने वाले समय में Whatsapp Update के जरिए Whatsapp में Chat रिएक्शन के साथ ही ग्रुप में 500 से ज्यादा लोग Add किए जा सकेंगे।
करोड़ों लोग कर रहे है व्हाट्सएप का इस्तेमाल…
Whatsapp आज के समय की सबसे ज्यादा Use की जाने वाली Messaging ऐप में से एक है। आज दुनिया भर के करोड़ों लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल यानि Whatsapp Use) कर रहे हैं ।
समय-समय पर Whatsapp कई नई सुविधाएं (New Facility) लेकर आता रहा है। ऐसे में Whatsapp ने हाल ही के दिनों में कई Updates आने वाले हैं जो की लीक्स के जरिये सामने आया हैं । जिसे जल्द ही आम लोगों के लिए भी Updates के जरिए लागू कर दिया जाएगा।
Whatsapp इमोजी रिएक्शन…
बता दें की कंपनी ने Long Testing फेज के बाद इस फीचर को Roll Out करना शुरू कर दिया है। नए Emoji रिएक्शन्स में आपको Love, लाफ, सरप्राइज, Sadness और Thanks To चैट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। वहीं आने वाले Updates में Kanarni Color Tones & Emoji की संख्या को बढ़ाएगी। Whatsapp यूजर किसी भी मेसेज को Long Press करके Emoji ऑप्शन को ऐक्सेस और Use कर सकते हैं। यह नया फीचर धीरे-धीरे सभी Whatsapp यूजर्स केडिवाइस तक पहुंच जाएगा।
अब ग्रुप में Add कर सकेंगे 500 से ज्यादा मेंबर…
आपको बताते चलें की Whatsapp का यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम (Quite Useful) का है। इस फीचर के आने से Whatsapp यूजर ग्रुप में 512 सदस्य यानि Members को Add कर सकते हैं।
इस फीचर के आने से पहले तक Whatsapp Group में ऐड किए जाने वाले मेंबर्स की संख्या 256 तक थी । वहीं Whatsapp के इस फीचर (Features) को ios प्लेटफॉर्म (Platform) पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह जल्द ही Android Beta Users के लिए भी Release कर दिया जाएगा।
भेज सकेंगे बड़ी साइज वाले Photo – Video…
बता दें की Whatsapp New Update में यूजर्स को 2GB साइज तक की File को शेयर करने का ऑप्शन देने वाला है।
इस फीचर पर कंपनी काफी Time से काम कर रही थी ।कंपनी इस Feature को जल्द Roll Out करेगी। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपनी Friends & Family Members के साथ High-resolution वाले Photo-Video आसानी से Share कर पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें