देश
यशस्वी जायसवाल 171 रन की पारी खेलकर हुए आउट, बड़े कीर्तिमान से चूके
मुंबई के 21 साल के यशस्वी जायसवाल इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोक डाला। जायसवाल ने इस सेंचुरी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी धवस्त किए। उन्होंने एक ओपनर के रूप में अपनी दावेदारी जबरदस्त अंदाज में पेश की है। जायसवाल के खेलने का तरीका काफी सॉलिड है।
हालांकि जायसवाल 171 रन बनाकर आउट हो गए। वह दोहरा शतक और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से 29 रन से चूक गए। उनको अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। यशस्वी ने इस पारी में 387 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 1 छक्का भी लगाया। बता दें कि 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम में आने से पहले खुद को आईपीएल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बखूबी साबित किया है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यशस्वी ने 47.5 की औसत से 428 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन में 165 का रहा था।
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच में तीसरे दिन का खेल अभी जारी है। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 413 रन बना लिए हैं। भारत के पास अभी 263 रनों की बढ़त मिल चुकी है। रविंद्र जडेजा 30 रन और ईशान किशन 0 के योग पर मैदान पर हैं। विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए वहीं यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रनों की पारी खेली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें