पहाड़ों की हकीकत
आरोप: न मीटर न कनेक्शन फिर भी बिजली, सूचना पर जेई और टीम पहुंची मौके पर तो ग्रामीणों ने की धुलाई…
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड में बिजली चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार द्वारा भी बिजली चोरी रोकने को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके बाबजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामले कम नहीं हो रहे। वहीं अगर कोई अधिकारी चोरी रोकने को लेकर जागरूकता दिखाता है तो उन्हें दुश्मनी भी मोह लेनी पड़ती है।
ताजा मामला जिला उधम सिंह नगर के तहसील गदरपुर के पत्थर कुई गांव से सामने आया है, मामले में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए पहुंची जेई व उनकी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
विभागीय अधिकारियों को लंबे समय से इलाके में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने पाया कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन के घर बिना मीटर के तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। फिर जेई के आदेश पर लाइनमैन कनेक्शन काटने लगा तो अशफाक हुसैन ने इसका विरोध किया।
ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने शनिवार को अशफाक हुसैन के घर पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान अशफाक और उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में गांव के भी अन्य लोग मौके पर जुट गये।
इसके बाद अशफाक और ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर घर के ही एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच अवर अभियंता विद्यासागर पाठक ने फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर गदरपुर थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अशफाक के घर में बंधक बनाये गये जेई और टीम को छुड़ाया। पुलिस के पहुंचने पर भी ग्रामीणों और पूर्व क्षेपं सदस्य ने हंगामा किया। एसओ अरविंद चौधरी ने किसी तरह ग्रामीणों को मनाया और टीम को वहां से ले गये। बाद में जेई पाठक की ओर से सौंपी गयी तहरीर पर देर शाम पुलिस ने अशफाक हुसैन, जांबाज, सावेज, राबिया, आसिया और सानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें