पहाड़ों की हकीकत
समर्थन: मनरेगा कर्मियों के साथ खड़े हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, दो सूत्रीय मांग को लेकर भेजा सीएम को ज्ञापन…
घनसाली: भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा कार्य देख रहे कर्मियों की हड़ताल का समर्थन में आये विधायक, ब्लॉक प्रमुख व भिलंगना ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने समर्थन कर ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। विकास खण्ड भिलंगना में विगत 14 वर्षों से मनरेगा का कार्य देख रहे कर्मचारियों के समर्थन में मंगलवर को विधायक शक्ति लाल शाह, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणता व ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने कर्मियों को समर्थन दिया है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कर्मियों को सरकार द्वारा अभी तक सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे वह अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। भिलंगना प्रखण्ड में मनरेगा में कार्यरत उप कार्यक्रम अधिकारी अनुज बहुगुणा ने बताया कि योजना की प्रगति के लिए कार्य कर रहे कर्मचारी लंबे समय से अपने सम्मान वेतनमान व नियमितीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उन को कार्य की अपेक्षा बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जिस से सभी कर्मी बिगत 15 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। हड़ताली कर्मियों के समर्थन में ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने कहा कि मनरेगा कर्मी पिछले कई वर्षों से योजना को सही संचालन करवा रहे है लेकिन उन को कार्य के हिसाब से सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिससे उन के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कते आ रही है। सरकार को कर्मियो को कार्य के समान वेतन समान कार्य कर देना चाहियें जिन का विकास खण्ड के सभी बीडीसी सदस्य समर्थन करते है। हड़ताल पर बैठ कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांग समान वेतन समान कार्य तथा नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन दिया है। तथा शीघ्र ही सकारत्मक कार्य न करने पर भूखहड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मनरेगा कर्मियों के समर्थन में विधयाक शक्ति लाल शाह, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, जेष्ठ प्रमुख राजेन्द्र गुसांई, प्रधान यशवंत गुसांई, प्रमोद बिष्ठ, आशा राम बड़ोनी, ऋषिता श्रीयाल, आदि कई जनप्रतिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
