उत्तराखंड
पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत का 10 साल का टैक्स माफ
UT- पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत बोर्ड ने ग्रामीण व्यापारियों पर दरियादिली दिखाई है। बोर्ड ने 10 सालों से लंबित चल रहे करोड़ों रुपये के टैक्स को एक झटके में माफ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके पीछे सदस्यों की एकजुटता सीधे चुनावी लाभ लेने के रूप में देखी जा रही है। हालांकि, बैठक में व्यापारियों के हित में यह निर्णय लेने की बात कही गई।
जिला पंचायत बोर्ड 12 अगस्त को पूरा होगा। इससे पहले बोर्ड ने शनिवार को अंतिम बैठक बुलाई गई। अध्यक्ष चमन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पांच साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कहा कि विकास कार्यो के लिए सदस्यों ने जो एकजुटता का परिचय दिया है, वह भविष्य के लिए नजीर बनेगा। इस मौके पर बोर्ड ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की।
जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने ग्रामीण व्यापारियों पर बकाया चल रहे करोड़ों रुपये के टैक्स माफी पर सहमति का प्रस्ताव सदन में रखा। जिस पर सदन ने एक स्वर में सहमति दे दी। इसके अलावा वर्ष 2018-19 में लगाए गए नए टैक्स पर भेजे गए नोटिस पर भी एक मौका सुनवाई को देने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने कई सालों से उपनल के जरिये काम करने वाले कर्मचारियों को संविदा पर रखने का प्रस्ताव भी पारित किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि पंचायत की जमीन और अन्य संपत्ति को सरकार और प्रशासन बिना क्षतिपूर्ति के अधिग्रहण करने का प्रयास करते हैं, इसका विरोध करते हुए भविष्य में जमीन के जमीन या फिर बाजार दर पर भुगतान किया जाए। ताकि जिला पंचायत संपत्ति के बदले दूसरी संपत्ति बना सके। इस प्रस्ताव पर भी सदस्यों ने मुहर लगा दी। बैठक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिला पंचायत के एएमई राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी, सदस्य सूरत सिंह, टीना सिंह, बबिता नेगी, मंजू डोभाल, मेक सिंह, दिनेश कुमार, रमेश चंद्र, राजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
विदाई बैठक जल्द
जिला पंचायत से नगर निगम में शामिल हुए नौ सदस्य इस बोर्ड बैठक से बाहर हो गए। अब 43 में से 34 सदस्य रह गए हैं। ऐसे में नगर निगम में शामिल हुए पंचायत सदस्यों को विदाई पार्टी दी जाएगी। इसके लिए जल्द विदाई बैठक आयेाजित की जाएगी।
सभागार की हुई खूब तारीफ
जिला पंचायत ने कई सालों बाद भव्य और आधुनिक सुविधायुक्त सभागार बनाया है। सभागार की हर किसी ने तारीफ की। कहा कि पंचायत के लिए यह काम अनूठा होगा। ऐसे काम भविष्य में किए जाने की जरूरत है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login