उत्तराखंड
धामी सरकार 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल पूरा, जानें सरकार के अहम फैसले…
देहरादूनः उत्तराखंड में धामी सरकार ने इतिहास रच दोबारा सत्ता में आई। आज धामी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो गए है। इन 100 दिन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आज ( गुरूवार) धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ग्राम्य विकास विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में सीएम धामी मौजूद है। आज सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 100 दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को न केवल कैबिनेट में मंजूरी दी, बल्कि इस पर कमेठी का गठन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया। वहीं, समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई। इसके साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय भी 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने की घोषणा की थी। इन सबसे अलग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक नजीर भी पेश की है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपने 100 दिन के कार्यकाल में धामी सरकार ने आय अधिक संपत्ति के मामले में फंसे आईएएस अधिकारी राम विलास यादव को जेल भेजकर भ्रष्टाचारियों को बड़ा संदेश दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
