उत्तराखंड
अब मात्र 12 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच पाएंगे । मुख्यमंत्री ने किया रोपवे का शिलान्यास
देहरादून UT उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को एक खुशखबरी अब देहरादून से मसूरी मात्र 12 मिनट पे प्राकृतिक सुंदरता का नजारा लेते हुए पहुंच पाएंगे। देहरादून से मसूरी तक का दीदार अब आप रेपवे से कर सकेंगे। मसूरी तक पहुंचने में उत्तराखंड परिवहन बस से एक से सवा घंटा लगता है। सीजन में मसूरी पहुंचने के लिए पर्यटकों को मार्ग पर घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यह दूरी करीब 35 किमी है।जो रोपवे से मात्र 10 से 12 मिनट में तय की जा सकेगी। करीब 300 करोड़ की लागत से देहरादून के पुरुकुल गांव से मसूरी के निकट गांधी चौक बस स्टेंड तक साढ़े पांच किमी लंबे रोपवे का बुधवार को सीएम ने शिलान्यास किया है।
यह रोपवे विश्व का पांचवां सबसे लंबा रोपवे होगा।जिसमें एक समय में करीब 1200 लोग आवागमन कर सकेंगे। रोपवे से समय की बचत तो होगी ही साथ ही सैलानी दून घाटी के विहंगम नजारों को भी देख सकेंगे। पहले रोपवे का मुख्य पड़ाव जॉर्ज एवरेस्ट किया गया था, लेकिन अब इसे सीधे देहरादून से मसूरी किया गया है। साथ ही यहां पार्किंग की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है। इस समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
इस रोपवे के निर्माण में करीब 300 करोड़ खर्चा आएगा ।इसका काम फ्रांस की एक कंपनी कोमा कर रही है। जिसका काम जल्द ही सूरु किया जाएगा।मसूरी देहरादून रोपवे को बाद में जोली ग्रांट एयरपोर्ट ओर रेलवे स्टेशन से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा जिससे पर्यटकों को ओर आसानी ओर सुविधा हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

You must be logged in to post a comment Login