उत्तराखंड
गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों की लापता होने की सूचना…
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बड़ी आपदा टूट पड़ी है। यहां भारी बारिश और भूस्खलन से तीन दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई है। हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, देर रात से जारी भारी बारिश की वजह से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा पूरी तरह ध्वस्त होकर नहीं में बह गए। मलबा गिरने से जानमाल के नुकसान की खबर है, मलबे की चपेट में आकर 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची, देर रात रेस्क्यू नहीं हो पाया इसके बाद सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया, डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार मौके पर रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।
लापता लोगों की लिस्ट-
आशु – 23 साल – जनई
प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला – 18 साल – निवासी तिलवाड़ा
रणबीर सिंह – 28 साल – बस्टी
अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा – नेपाल
अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा – 26 साल – नेपाल
राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 14 साल – नेपाल
पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 8 साल – नेपाल
पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा – 7 साल – नेपाल
जटिल पुत्र अमर बोहरा – 6 साल – नेपाल
वकील पुत्र अमर बोहरा – 3 साल – नेपाल
विनोद पुत्री बदन सिंह – 26 साल – खानवा भरतपुर
मुलायम पुत्र जसवंत सिंह – 25 साल – नगला बंजारा, सहारनपुर
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें