उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवहन निगम का बड़ा फैसला, होली के दिन इस क्षेत्र में चलेंगी 40 एक्स्ट्रा बसें….
त्योहारों में अक्सर लोग दूर-दूर से अपने घर कि ओर लौटते हैं। इन दिनों लोगों का आवागमन बढ़ने के चलते यातायात व्यवस्था में समस्या देखने को मिलती हैं। अब होली का पर्व आ रहा है। सभी लोग होली मनाने के लिए अपने गांव-घर कि ओर अग्रसर है। ऐसे में यात्रियों के लिए समय में गाड़ी मिल पाना मुश्किल हो जाता है।
इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने निर्णय लिया है कि होली के दौरान 40 एक्स्ट्रा बसें चलाई जाएंगी। यह एक्स्ट्रा बसें मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भी चलाई जाएंगी। यस बसें दिल्ली, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद के साथ-साथ अलावा रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत कई अन्य शहरों के लिए चलाई कि जाएंगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट का कहना है कि निश्चित किए हुए मार्गों पर आवश्यकता पड़ने पर बसों कि संख्या में वृद्धि भी किया जा सकता है।
मिली जानकारी अनुसार हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो में सड़क परिवहन कि कुल 184 बसें खड़ी रहती है। इस 184 खड़ी बसों में प्रति दिन मात्र 140 से 150 बस संचालित कि जाती है। बाकी बची बसों को त्योहार के दौरान यातायात सुविधा बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा। साथ ही परिवहन निगम द्वारा होली के दिन भी ड्यूटी के लिए अग्रसर कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
