उत्तराखंड
जिलाधिकारी सविन बंसल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया…
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिवस में देश की सैन्य शक्ति, आर्थिक ताकत, तकनीकी विकास आदि प्रदर्शित करते हैं, जिससे प्रत्यक्ष नागरिक को अपने देश की शक्ति एवं स्वतंत्रता का सुखद अहसास कराती है, इससे जनमानस में प्रेरणा का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक गणतंत्र दिवस में अपने देश की उपलब्धियां को प्रदर्शित करते हैं ताकि हमारे देश के बच्चे, नवयुवक सहित संपूर्ण नागरिकों में राष्ट्रीय निर्माण की भावना का संचार हो सके।
उन्होंने कहा कि हमारा राज्य विकासशील है तथा सरकार, प्रशासन आदि सरकार के महत्वपूर्ण अंग है उसमें जनमानस के जीवन की गुणवत्ता भी काफी हद तक निर्भर करती है। शासन/प्रशासन, सरकार पर जनमानस का विश्वास बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने समस्त कलेक्ट्रेट परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी तथा कहा कि हम सब संकल्प लें कि जनमानस के विश्वास को कभी कम नहीं होने देंगें अपनी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कार्मिक जिला सूचना कार्यालय देहरादून के समस्त कार्मिक एवं कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित समस्त कार्यालय के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
