उत्तराखंड
पाकिस्तानी टीम के 150 रन हुए पूरे, बाबर आजम के आउट होते ही लगी विकेट की झड़ी…
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हो रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया मिशन 8-0 को लेकर मैदान पर है। वहीं पाकिस्तान का इरादा इतिहास बदलने का होगा। भारत ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो जीत हासिल की है। यानी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद है।
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले खेलने आमंत्रण दिया। रोहित ने कहा कि पिच अच्छी है और रात में ओस आ सकती है। इसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह भी पहले बॉलिंग करना चाहते थे। भारतीय टीम ईशान की जगह गिल को मौका मिला है।
समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 33 ओवर के खेल के बाद पांच विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। बाबर आजम अभी अभी 50 रन बनाकर आउट हुए रिजवान 48 पर नाबाद हैं। बाबर के आउट ही पीछे-पीछे कुलदीप यादव ने सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद को एक ही ओवर में चलता किया सिराज भी अब तक दो विकेट ले चुके हैं। खेल जारी है….
पाकिस्तान टीम 11:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
भारत टीम 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
















Subscribe Our channel