उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में हादसों का काला दिन, दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, मचा कोहराम…
चमोली/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरो बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के खांकरा में आज दोपहर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जोशीमठ नगर क्षेत्र में जीरो बैंड के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर कार चालक को खाई से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिगंबर सिंह चौहान (उम्र 42 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं खांकरा में एक डंपर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने चालक के शव को वाहन के आगे के हिस्से को काटकर निकाला। टीम ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि डंपर स्वामी मंगल सिंह (30 वर्ष) निवासी सुरालगांव, जिला पौड़ी गढ़वाल है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, जिसके बाद वे लोग रुद्रप्रयाग पहुंचे।वाहन में केवल वाहन चालक ही सवार था। मृतक के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें