उत्तराखंड
पी एम मोदी ने दी उत्तराखंड को नई सौगात पौड़ी,किच्छा ओर लालढांग में खुलेंगे व्यवसायिक ओर मॉडर्न कॉलेज
पी एम मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने है तब से उनको उत्तराखंड से जैसा लगाव ही हो गया हो वो जब कभी भी उत्तराखंड आते हैं तो कुछ अच्छी खबर लेके आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने बिना आये उत्तराखंड को एक नई सौगात दी है।पौड़ी के पैठाणी में व्यवसायिक कॉलेज जबकि किच्छा ओर लालढांग में मॉडर्न कॉलेज की आधारशिला रखी गई।
अब उत्तराखंड के युवाओं को इन प्रोफेसनल एजुकेशन के लिए किसी दूसरे राज्य या विदेश जाने की जरूरत नही होगी जिससे युवाओ में पहाड़ में ही अपनी पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर अब जल्द पूरा हो जाएगा।जिससे पहाड़ी युवाओं पर अब यह एक नए मार्गदर्शन के तौर पर माना जा रहा है। पी एम नरेन्द्र मोदी ने कल रविवार को डिजिटल इंडिया के तहत जम्मू कश्मीर से एक रिमोट दबाकर इन सारी घोषणाओ शिलान्यास किया।राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के दूसरे चरण में पूरे देशभर में 70 नए मॉडल डिग्री कॉलेज और 11 व्यावसायिक कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही एक महिला और 60 से ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थान खुलेंगे, जिनका पीएम मोदी ने श्रीनगर में शिलान्यास किया। पीएम की इस पहल को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में खूब उत्साह है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पी एम मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह नई सौगात है इससे युवाओं में नया जोश ओर उनके भविष्य की दिशा ओर दशा तय करेगा।इन तीनो कालेज में उच्च शिक्षा के साथ प्रोफेसनल की पढ़ाई भी की जाएगी। इन तीनो कॉलेजों के लिए केंद्र से बजट भी स्वीकृत हो गया है।किट्छा ओर लालढांग के लिये केंद्र सरकार ने 12.22 करोड़ रु तथा पौड़ी(पैठाणी) के लिए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
पैठाणी में बनने वाले कालेज के शिलान्यास के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ०धन सिंह रावत मौजूद थे जबकि लालढांग कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ओर विधायक यतिस्वरानंद मौजूद थे,जबकि किट्छा कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login