उत्तराखंड
हादसों का शनिवारः उत्तराखंड में यहां घर के बाहर खेल रही चार साल की मासूम को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मचा कोहराम…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में शनिवार का दिन दर्दनाक हादसें का दिन साबित हो रहा है। हरिद्वार के बाद अब ऋषिकेश में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां श्यामपुर चौकी क्षेत्र के लक्कड़घाट में घर के बाहर खेल रही चार साल की मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया। हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची के शव को एम्स मोर्चरी में रखवा दिया है। बच्ची की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में शनिवार को राहुल की चार वर्षीय बेटी नंदिनी घर में खेल रही थी। इस दौरान लक्कड़ घाट स्थित ध्यान मंदिर ट्रस्ट की ओर खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। कि अचानक खेलते हुए बच्ची घर से बाहर निकल आई । जिसे तेजी से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। आनन-फानन में परिजन घायल मासूम को ऋषिकेश एम्स लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची की पहचान नंदिनी पिता राहुल निवासी, ग्राम मुराट, थाना शिवाला कला, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी लक्कड़ घाट के रूप में हुई है। मृतक बच्चे का पिता मजदूरी करता है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
